बुढ़ापा
बुढ़ापा
1 min
657
बुढ़ापा किसे कहते है भाई
जब एक के दे चार दिखाई
होने लगे जब चश्मा लगा कर पढ़ाई
जब दाँत कहे अलविदा मसूड़ों पर हो आजमाईश
लोग खाये चना, तुम्हे सत्तु मिले भाई
बुढ़ापा इसे कहते है भाई
जब हिम्मत दे जवाब शरीर हो लचार
बेबस आँखो को रहे, किसी का इन्तजार
शरीर एक हो मगर रोग हो हजार
कम हो सुख ,दुखों का ज्यादा रहे अंबार
जब कोई कहे एक और सुनाई दे चार
यही तो बुढ़ापा है यार....
