STORYMIRROR

पौरूष परिहार

Others

5.0  

पौरूष परिहार

Others

बुढ़ापा

बुढ़ापा

1 min
657


बुढ़ापा किसे कहते है भाई

जब एक के दे चार दिखाई

होने लगे जब चश्मा लगा कर पढ़ाई

जब दाँत कहे अलविदा मसूड़ों पर हो आजमाईश


लोग खाये चना, तुम्हे सत्तु मिले भाई

बुढ़ापा इसे कहते है भाई

जब हिम्मत दे जवाब शरीर हो लचार

बेबस आँखो को रहे, किसी का इन्तजार


शरीर एक हो मगर रोग हो हजार

कम हो सुख ,दुखों का ज्यादा रहे अंबार

जब कोई कहे एक और सुनाई दे चार

यही तो बुढ़ापा है यार....


Rate this content
Log in