बुढ़ापा
बुढ़ापा
1 min
144
बुढ़ापे की सनक
पोता कहे दादाजी चलो इधर,
दादा ने कहा हमें चलना है उधर।
आया बुढ़ापा सनक चढ़ी
नियमों की फिर किसे पड़ी।
उफ!मम्मी मैं न जाऊँ
दादा संग बाजार।
थोड़ा-थोड़ा सनक गए
करें मन माना व्यवहार।
पल में माशा, पल में तोला
हर पल बदले नियम हजार।
बूढ़े पन में सनक यही
पुनः बच्चों जैसा व्यवहार।
बालक वृद्ध एक समान
जाने है ये सकल जहान
