बरसात
बरसात
1 min
191
उमड़ रहे आकाश में बादल
घनघोर अंधेरा छा जाता
बिजली की चमक से
आकाश भी रोशन हो जाता
बादल भी आपस में टकराएं
रिमझिम रिमझिम बारिश आती
धरती भी हरियाली बनकर
पेड़ भी झूमते रहे
ऐसी कुदरत की लीला
देखने मे मज़ा आया
बरसात का मौसम भी
सुहाना हो जाता!
