STORYMIRROR

Shivanand Chaubey

Others

2  

Shivanand Chaubey

Others

बरगद की छांव

बरगद की छांव

1 min
318

बरगद की छांव 

वह प्यारा सा गांव,

बचपन की यादें सब 

छूट गयीं आज है।


वो बीते हुए कल 

वो मोहब्बत के पल,

वो बचपन के खेल 

सब अभी तक याद है।


वो मां की मीठी लोरी 

वो दादी की कहानी,

वो दोस्तों की मस्ती की

दिल में सजी साज हैं।


वो रूठना मनाना

वो खुशियों का खजाना,

खो सी गई कहीं सब

प्रेम की अब न बात है।।।



Rate this content
Log in