बंधुत्व
बंधुत्व
यह देश है हमारा,
हम सब वतन के रखवाले हैं।
हम भारत के शूरवीर हैं,
जनचेतना कर्मवीर हैं ।
हम सब में अपनत्व नहीं,
हममें बंधुत्व की भावना है।
हममें भेद नहीं,
बैरी की खैर नहीं,
हमारा दायित्व है,
देश में सुख शांति हो ।
हम सब बंधु हैं,
साथ मिलकर
वतन का मान बढ़ाएंगे।
राष्ट्र की उन्नति में,
हम सबका योगदान है ।
विश्व पटल पर,
भारत की शान है।
यह मुल्क हमारा है,
हम सब भारत माता की संतान हैं।