STORYMIRROR

Goldi Mishra

Others

3  

Goldi Mishra

Others

बंधन

बंधन

2 mins
217

        

एक खूबसरत रिश्ता कुछ ऐसा है भाई बहन का रिश्ता,,

बंधनों में इंसान नहीं दिल बन्ध जाते है,

इस दुनिया में कुछ ख़ूबसूरत रिश्ते यूं ही बन जाते है,।।

थोड़ा तीखा थोड़ा मीठा सा है ये रिश्ता,

भाई का बहन से कुछ ऐसा है रिश्ता,

राखी के बदले रक्षा का वादा किया है,

आज भाई ने सारी खुशियों को बहन के नाम किया है,

बंधनों में इंसान नहीं दिल बन्ध जाते है,

इस दुनिया में कुछ ख़ूबसूरत रिश्ते यूं ही बन जाते है,।।

माना दिन रात बस तुझसे लड़ती हूं,

पर अपने दिल की परेशानी तेरे सिवा किस से कहती हूं,

माना हर बार तुझसे रूठ जाती हूं,

पर तेरे मनाने पर मान भी तो जाती हूं,

बंधनों में इंसान नहीं दिल बन्ध जाते है,

इस दुनिया में कुछ ख़ूबसूरत रिश्ते यूं ही बन जाते है,।।

माना मेरी गलती पर तूने मुझे हजार बार डाटा है,

पर मेरी हर सफलता पर मेरी पीठ को भी तो थप थपाया है,

जो एक दिन भी तू ना दिखे तो डर जाती हूं,

तेरे बिना जीना पड़े इस ख्याल से भी डर जाती हूं,

बंधनों में इंसान नहीं दिल बन्ध जाते है,

इस दुनिया में कुछ ख़ूबसूरत रिश्ते यूं ही बन जाते है,।।

मेरी हर ख्वाहिश तूने हर हाल में पूरी की है,

खुद के दर्द छुपा तूने मेरे चेहरे पर हमेशा खुशी दी है,

तेरे लिए जितनी इज्जत इस दिल में है उतनी किसी के लिए नहीं,

जितना प्यार तुझसे है उतना किसी से नहीं,

बंधनों में इंसान नहीं दिल बन्ध जाते है,

इस दुनिया में कुछ ख़ूबसूरत रिश्ते यूं ही बन जाते है,।।

तेरे हाथ में ये राखी बहुत अच्छी लग रही है,

तेरे होठों की मुस्कुराहट आज दिल छू रही है,

माफ़ी दे दे हर भूल के लिए,

तुझसे लड़ने तुझसे झगड़ने के लिए,

बंधनों में इंसान नहीं दिल बन्ध जाते है,

इस दुनिया में कुछ ख़ूबसूरत रिश्ते यूं ही बन जाते है,।।

मेरे भाई ने मुझे रुकना नहीं सिखाया,

मेरे भाई ने मुझे सिर्फ उड़ना सिखाया,

हर मोड़ पर वो खड़ा मेरे साथ है,

जो कभी ना टूटे ऐसा हमारा साथ है!

    



Rate this content
Log in