STORYMIRROR

Hridesh Paliwal

Others

2  

Hridesh Paliwal

Others

बींग अ फ़ादर

बींग अ फ़ादर

1 min
14K


तेरा आगाज कुछ ऐसे हुआ

कि लड़कपन ही मुझसे छूट गया

रोने की आवाज सुनकर

दिल जैसे मेरा बैठ गया

तेरा आगाज कुछ ऐसे हुआ ।


खिलखिलाकर कर हँसते हुए अचानक रोना

माँ के आँचल में छुपते ही

सुकून से सोना,

ममता का अहसास करा गया

तेरा आगाज कुछ ऐसे हुआ ।


नन्हे हाथों से

मेरी उंगली थामना ,

जैसे वादा है हर पल साथ का

हाथ फैला कर गोदी में

लेने का इशारा जैसे

स्वागत हो मेरी नई जिंदगी का

तेरा आगाज कुछ ऐसे हुआ।


दुआ है मालिक से

तुझे हर ख़ुशी मिले

तू हर कदम,

बेहतर इंसान बने ।


Rate this content
Log in