भजन
भजन
याद करो, याद करो, हर पल रब को याद करो
जीवन दान दिया है जिसने,उस रब को प्रणाम करो
प्रणाम करो ,प्रणाम करो उस रब को प्रणाम करो
याद करो ,याद करो, हर पल रब को याद करो
गुरु की छवि में छवि है उसकी,सतगुरु का सम्मान करो
सम्मान करो, सम्मान करो,सतगुरु का सम्मान करो
याद करो ,याद करो,हर पल रब को याद करो
गुरु की वाणी, सच्ची वाणी,वाणी को तुम श्रवण
करो
श्रवण करो,श्रवण करो, वाणी को तुम श्रवण करो
याद करो ,याद करो,हर पल रब को याद करो
गुरु की संगत,अच्छी संगत,सत्संग में तुम रहा करो
रहा करो,रहा करो,सत्संग में तुम रहा करो
याद करो ,याद करो ,हर पल रब को याद करो
गुरु की महिमा का पार नहीं है,महिमा का गुणगान करो
गुणगान करो ,गुणगान करो,महिमा का गुणगान करो
याद करो,याद करो,हर पल रब को याद करो
गुरु के चरणों की धूल है पावन,सिर माथे पर धरा करो
धरा करो,धरा करो,सिर माथे पर धरा करो
याद करो ,याद करो,हर पल रब को याद करो
गुरु की नजर में नूर है इतना ,मन का अंधेरा दूर
करो
दूर करो ,दूर करो ,मन का अंधेरा दूर करो
याद करो ,याद करो,हर पल रब को याद करो
जीवन दान दिया है जिसने,उस रब को प्रणाम करो
प्रणाम करो,प्रणाम करो,उस रब को प्रणाम करो
याद करो,याद करो,हर पल रब को याद करो।
