बहिन
बहिन
1 min
119
मैं हर रात उसे अपने किस्से सुनाता हूँ,
हर रोज उससे लड़ता और मनाता हूँ
मैं उसके चेहरे की उदासी देख
उसे हँसाता हूँ।
मैं जहाँ रहूँगा, तुम भी वहीं रहोगी
मैं वो सब कुछ ला के दूंगा जो कुछ भी तुम कहोगी
तुम्हें कोई कमी, होने नहीं दूँगा
खुद रो लूँगा पर तुम्हें रोने नहीं दूंगा।
तुम्हारी हर ख्वाहिश को, पूरा करना फर्ज है मेरा
तुम्हारा बड़ा भाई होना, जीवन का कर्ज है मेरा।
मैं उसकी हर प्रोब्लम का सोलुशन
ढूंढ लाता हूँ,
उसकी आँखों में आंसू देख मैं
थोड़ा सा चुप हो जाता हूँ
ये मेरा प्यार है
जो मुझे उसके पास खींच लाता है।
