मतदान
मतदान
1 min
187
हे ! उत्तर प्रदेश के प्यारे मतदाता,
बनो देश के भाग्य विधाता।
लोकतंत्र की तुम सुनो पुकार,
मत खोना मत का अधिकार।
जब - जब आती है दीवाली,
नहीं भूलते तुम दीप जलाना।
होली जब फाल्गुन में आती,
मन होता जाता है दीवाना।
फिर लोकतंत्र के महापर्व पर
मत से क्यों करते हो इंकार ?
धूप हो या छाँव हो
जागो अब तुम प्यारे मतदाता
करो प्रतिज्ञा तुम अबकी बार,
मत डालेंगे सब परिवार।
अपने फर्ज का रखो तुम ध्यान,
देश हित में करो तुम कुछ काम।
जाकर सुबह करो मतदान,
नहीं बड़ा इससे कोई दान।
23 फरवरी दिन बुधवार,
बूथ पर पहुँचो सब परिवार।
