Rohit Kumar
Others
एक पहेली..
अखिल विश्व में-उर-अंतर में,
अजबद्वन्द सा-गजबसमर है !
साधारण कोई धार नहीं ये,
चक्रवात की विकट भँवर है !
ऐसे फिसले पल-पल क्षण-क्षण,
ज्यों भीगा सा संगमरमर है !
मन जीता जीते-जी जिसने,
वही शिखर है - वही अमर है !...(अंशमात्र)
निवेदन
पुलिस
नारी
प्रेम
मन
महिला
उत्तर प्रदेश ...
प्रेमिका का प...
बहिन
मतदान