प्रेम
प्रेम
1 min
70
एक कवि के लिये सबसे मुश्किल होता है 'प्रेम' लिखना
वो भी तब , जब उसने किया ना हो
प्रेम में जीवित लोगों को तो देखा है
पर खुद उसमें जिया ना हो
फिर भी मैं हर बार प्रेम लिखता हूं
इस तरह बिना 'प्रेमी' मैं भी प्रेम में जीना सीखता हूं।
-
