STORYMIRROR

अमित प्रेमशंकर

Others

4  

अमित प्रेमशंकर

Others

भारत माँ के लाल हो

भारत माँ के लाल हो

1 min
349


नर नहीं! नारायण तुम

भारत माँ के लाल हो।

तुम ही कँस के कृष्ण कन्हैया

तुम रावण के काल हो।।

धूप दीप पुष्पों से सज्जित

जयकारा की थाल हो।

तुलसी दास करें तिलक

तुम वो शौभागी भाल हो।।

हम निहत्थे, लाचारों के

तुम ही आशापाल हो

तुम्ही देश के खड़ग भुजाली

तुम्ही देश की ढ़ाल हो।।

तुम ही ब्रह्मा, तु ही विष्णु

शिव-शंकर महाकाल हो।

दसों दिशा के पालनकर्ता

तुम ही तो दिक्पाल हो।।

                 


Rate this content
Log in