भारत माँ के लाल हो
भारत माँ के लाल हो
1 min
349
नर नहीं! नारायण तुम
भारत माँ के लाल हो।
तुम ही कँस के कृष्ण कन्हैया
तुम रावण के काल हो।।
धूप दीप पुष्पों से सज्जित
जयकारा की थाल हो।
तुलसी दास करें तिलक
तुम वो शौभागी भाल हो।।
हम निहत्थे, लाचारों के
तुम ही आशापाल हो
तुम्ही देश के खड़ग भुजाली
तुम्ही देश की ढ़ाल हो।।
तुम ही ब्रह्मा, तु ही विष्णु
शिव-शंकर महाकाल हो।
दसों दिशा के पालनकर्ता
तुम ही तो दिक्पाल हो।।
