STORYMIRROR

Bibha Madhawi

Others

2  

Bibha Madhawi

Others

बहार आते चमन हँसेगा

बहार आते चमन हँसेगा

1 min
462



बहार आते चमन हँसेगा

कली कली से सुमन खिलेगा

चढ़ा क्षितिज पर लिए चमक जो

भरी दुपहरी भुवन दहेगा

जला दिया जो जनकदुलारी

उसे पिता कब सहन करेगा

करे पढ़ाई लगन लगाकर

उसे समझ लो गगन चढ़ेगा

अगर ये जिह्वा रहे न वश में

यही समझ लो मदन छलेगा

अलग रखो तुम सदा फ़िकर को

वरन तुम्हारा बदन गलेगा

जहाँ रहेगा विपिन शजर का

वहाँ सदा घन सघन मिलेगा

पिया मिलन की लगन लगी हो


Rate this content
Log in