बहार आते चमन हँसेगा
बहार आते चमन हँसेगा
1 min
462
बहार आते चमन हँसेगा
कली कली से सुमन खिलेगा
चढ़ा क्षितिज पर लिए चमक जो
भरी दुपहरी भुवन दहेगा
जला दिया जो जनकदुलारी
उसे पिता कब सहन करेगा
करे पढ़ाई लगन लगाकर
उसे समझ लो गगन चढ़ेगा
अगर ये जिह्वा रहे न वश में
यही समझ लो मदन छलेगा
अलग रखो तुम सदा फ़िकर को
वरन तुम्हारा बदन गलेगा
जहाँ रहेगा विपिन शजर का
वहाँ सदा घन सघन मिलेगा
पिया मिलन की लगन लगी हो
