हसीन पर जाँ निसार करना
हसीन पर जाँ निसार करना
1 min
157
हसीन पर जाँ निसार करना
सुघड़ बदन में विहार करना
बनो बहादुर जिगर बड़ा रख
ग़रीब का मत शिकार करना
उधार लेकर दुकान कर लो
पचास से फिर हजार करना
नहीं रहेगा सदा ये जीवन
क्षणिक है यौवन विचार करना
भले सहो तुम सितम जमाना
न दोस्त दिल में दरार करना
