STORYMIRROR

Bibha Madhawi

Others

2  

Bibha Madhawi

Others

निग़ाहों की तह में छुपाने लगे है

निग़ाहों की तह में छुपाने लगे है

1 min
180

हमीं से वो हमको चुराने लगे हैं

निग़ाहों की तह में छुपाने लगे हैं


शिखी पंख खोले कहीं नाचता है

कहीं गीत पिक भी सुनाने लगे हैं


सफाई का ठेका जिसे भी मिला था

वही लोग गंगा नहाने लगे हैं


उसी हार में थी छुपी जीत मेरी

समझने में मुझको जमाने लगे हैं


जिसे छद्म दंगा कराकर बचाया

उसे घाघ नेता भुनाने लगे हैं


Rate this content
Log in