STORYMIRROR

Bibha Madhawi

Others

2  

Bibha Madhawi

Others

शान्ति को दिल में बसना चाहते हैं

शान्ति को दिल में बसना चाहते हैं

1 min
213

शांति को दिल में बसाना चाहते हैं

भक्तिमय संगीत गाना चाहते हैं

नफ़रतें जग से मिटा कर यार हम तो

प्रेम की गंगा बहाना चाहते हैं


लोग के दुख दर्द का उनको पता है

देश में वो क्रांति लाना चाहते है

जो हमारे साथ चलते हैं हमेशा

हम उन्हें भी आजमाना चाहते हैं


देख ख़ुशियाँ बन गयी बादल हमारी

आसमां में आज छाना चाहते हैं


Rate this content
Log in