शान्ति को दिल में बसना चाहते हैं
शान्ति को दिल में बसना चाहते हैं
1 min
231
शांति को दिल में बसाना चाहते हैं
भक्तिमय संगीत गाना चाहते हैं
नफ़रतें जग से मिटा कर यार हम तो
प्रेम की गंगा बहाना चाहते हैं
लोग के दुख दर्द का उनको पता है
देश में वो क्रांति लाना चाहते है
जो हमारे साथ चलते हैं हमेशा
हम उन्हें भी आजमाना चाहते हैं
देख ख़ुशियाँ बन गयी बादल हमारी
आसमां में आज छाना चाहते हैं