भाई बहन
भाई बहन
उम्र भर हम लड़ते हैं,
बिन बात के ही झगड़ते हैं।
कभी कभी मैं ये सोचती हूं,
क्या सच में भाई बहन
हमारे जैसे होते हैं।
चाहे कितना कुछ भी कह दें
एक दूसरे को हम,
दूसरों के लब्जों को उठने नहीं देते
एक दूसरे के खिलाफ हम।
कभी कभी मैं सोचती हूं,
क्या सच में भाई बहन
हमारे जैसे होते हैं।
लड़ जाते हर हाल पर,
बिन बुनियादी हर बात पर।
ठेस नहीं आने देते हैं पर,
एक दूजे के जज्बात पर।
मजाल कोई जो हाथ उठाए,
खबरदार हमारे अलावा
जो कोई हाथ लगाए।
जान से ज्यादा प्यारे होते हैं,
क्या सच में भाई बहन
हमारे जैसे होते हैं।
