Anshu sharma

Others

2  

Anshu sharma

Others

बेटियों का मायके आना

बेटियों का मायके आना

1 min
119


गर्मी की भंयकर तपिश में

बेटियों के मायके आने से,

माता पिता को मिल जाती है


उनकी मुस्कराहटों से, ठंडक।

बातों से, दिल को सुकून मिलता है


उनके ध्यान रखने से 

मिट जाती है पिछली सारी थकान।


उदास जो मन था, खिल जाता है 

उनकी चहल पहल से।


कुछ दिन आकर दे जाती है 

मीठी यादें।


जाते हुए बेटियों की भीग जाती है पलकें 

माथे पर चिंता की लकीरें 

और मन में प्रार्थना 

माता पिता के स्वस्थ और खुश रहने की।


Rate this content
Log in