STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Others

3  

Kavita Sharrma

Others

बदलती तारीखें

बदलती तारीखें

1 min
276

कैलेंडर की तारीखें हर दिन बदलती हैं

सोमवार से इतवार के साथ साथ चलतीं हैं

हफ्ता दर हफ्ता बांधकर रखती हैं उम्मीद से

सोम से शनिवार तक काम करो

इतवार के दिन फिर थोड़ा आराम करो

दिन से हफ्ता, हफ्ते से महीना

पता ही चला नहीं पूरा कब बीता

ऐसे ही इक इक करके सारे महीने बीत गए

हम पुराने कैलेंडर से नये कैलेंडर पर आ‌ गये 

इस साल भी चलता रहेगा यह 

तारीखें बदलने का सिलसिला

उम्र भी बदल रही है करो मत कोई गिला

बस इक दिन हम भी पुराने कैलेंडर की तरह हट जायेंगे 

नई पीढ़ी को नया स्थान दें जायेंगे।


Rate this content
Log in