बदलती तारीखें
बदलती तारीखें
1 min
276
कैलेंडर की तारीखें हर दिन बदलती हैं
सोमवार से इतवार के साथ साथ चलतीं हैं
हफ्ता दर हफ्ता बांधकर रखती हैं उम्मीद से
सोम से शनिवार तक काम करो
इतवार के दिन फिर थोड़ा आराम करो
दिन से हफ्ता, हफ्ते से महीना
पता ही चला नहीं पूरा कब बीता
ऐसे ही इक इक करके सारे महीने बीत गए
हम पुराने कैलेंडर से नये कैलेंडर पर आ गये
इस साल भी चलता रहेगा यह
तारीखें बदलने का सिलसिला
उम्र भी बदल रही है करो मत कोई गिला
बस इक दिन हम भी पुराने कैलेंडर की तरह हट जायेंगे
नई पीढ़ी को नया स्थान दें जायेंगे।
