STORYMIRROR

निखिल कुमार अंजान

Children Stories

3  

निखिल कुमार अंजान

Children Stories

बचपन वाला आकाश

बचपन वाला आकाश

1 min
397

बालमन और उन्मुक्त गगन

दोनो का परस्पर गहरा संबंध

कितना चंचल होता है बचपन

बिल्कुल वैसे ही जैसे होता है

नभ मे उमड़ते घुमड़ते

मेघों का संगम।


अधीर व्याकुल वो बालवीर 

आतुर है आसमाँ को चीर

व्योम में टिमटिमा रहे चाँद

तारों को हाथों से गिन

मुट्ठी मे साथ ले आए बीनकर।


कमरे मे अपने उनको सजाए

चंदा मामा को घर ले आए

मैया को उनके भैया से मिलाए

नन्ही नन्ही आँखों में स्वप्न सजाए।


आजाद परिंदो की तरह वह भी

उन्मुक्त हो इस गगन मे उड़ना चाहे

नीले अम्बर की ओर खड़ा है

बालक मुख कर बाँहे फैलाये

दोनो एक दूजे को देख मुस्काए।।


Rate this content
Log in