STORYMIRROR

निशान्त "स्नेहाकांक्षी"

Others

2  

निशान्त "स्नेहाकांक्षी"

Others

बचपन का रस्ता

बचपन का रस्ता

1 min
151

या मुझको मेरी खता बता दो,

या फिर उसका पता बता दो

थक गया हूँ समझदारी से,

उस बचपन का फिर से रास्ता बता दो..!


नहीं चाहिए वक़्त की बेड़ी,

बेवक़्त बचपन फिर से दिला दो

जीवन की कशमकश से हटकर,

दादी की कहानी आहिस्ता सुना दो..!


Rate this content
Log in