STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Others

3  

Kunda Shamkuwar

Others

बच्चे मन के सच्चे....

बच्चे मन के सच्चे....

1 min
225

बच्चे मन के सच्चे....

बच्चे देश का भविष्य है.....

भाषण चल रहा था....

क्या बड़े और क्या ही छोटे सब सुन कर तालियाँ पीट रहे थे...

तालियों की गड़गड़ाहट और भाषण में वादों की सौगात थी....

लोग बेहद खुश थे....

उन भाषणों की सौगात में लोग रंगीन भविष्य में खोने लगे....

रंगीन भविष्य की चाह में लोगों को न तो भूख की चिंता थी और न ही रोटी की...

अचानक भाषण के बीच धर्म खतरे में है कि आवाज़ आयी...

तालियों की गड़गड़ाहट वाले हाथों की मुट्ठियाँ अब भिंचने लगी...

उन चेहरों को पता ही नहीं चला कि उनके चेहरों से खुशी की जगह नफ़रत ने कब ली?

चारों तरफ़ नारों की आवाज़ गूँजने लगी... 

भाषण में अब वीर रस का संचार होने लगा...

देश को आगे ले कर जाना है....देश को आगे बढ़ाना है....

भीड़ में तालियाँ पीटते बच्चे और ज़ोर से तालियाँ पीटने लगे...

स्कूल और अस्पताल की ज़रूरत उस तालियों की आवाज़ में दब गयी....

मन के सच्चे बच्चों के गुमान में भी नहीं था कि बिना स्कूल के भविष्य कैसे अच्छा होगा?

भविष्य होगा भी?

भाषण में शोर का आवाज़ और बढ़ने लगी....



Rate this content
Log in