STORYMIRROR

Rajdip dineshbhai

Children Stories Inspirational Children

4  

Rajdip dineshbhai

Children Stories Inspirational Children

बारिशें और तेरी यादे

बारिशें और तेरी यादे

1 min
353

बारिशों के छांटे छुकर बदन को मेरे 

तेरा खयाल दिलाते है

छाता लेकर बैठता ही नहीं मैं तभी तो यह 

छांटा मुझे भीगाते है 


झूमकर नाचता हूं तेरे जैसे याद तुझे कर 

वो मोर मुझे नचाते है 

बचपन भरकर बारिशों में आँखो पर छांटे 

फिर पलके गिराते है 


हर याद भर के उस हवाओं में तब वो 

मुझे तेरा खयाल दिलाते है 

हर छांटा मुझे अपना बचपन और तेरा 

मुझे शबीह दिखाते है


बच्चे भी भीगी-भीगी बारिशों में नाच कर 

शोर मचाते है 

यह बारिशें मुझे,खेत की फसल को, मोर को 

सभी को जगाते है 


घास की चादर , धरती पर धरती मां को 

सजाते है 

इसीलिए कहता हूं 

बारिशों के छांटे छुकर बदन को मेरे 

तेरा खयाल दिलाते है।


Rate this content
Log in