STORYMIRROR

निखिल कुमार अंजान

Others

2  

निखिल कुमार अंजान

Others

बाप की पीड़ा....

बाप की पीड़ा....

1 min
190

वक्त और हालात कैसे बदलते हैं

उम्र के इस पड़ाव पर अब हम

अपने ही बच्चों को बोझ लगते हैं

ऊंगली पकड़कर चलते थे जो कल तक

आज वही हमे घर से बेदखल करते हैं

परवरिश मे जिसकी रात दिन एक किया

आज उसको हम अपने ही घर मे खेलते हैं

जाने क्यों अपनो को ही हम अब

उम्र के इस पड़ाव पर बोझ लगते हैं

जो भी था मेरे पास सब तेरे नाम कर दिया

जमीन जायदाद और आर्शीवाद हर पल दिया

बदले मे तुने मुझको

वृद्धाश्रम का रस्ता दिखा दिया

बाप अब बेसाहरा हो गया

हाथ छोड़ तू दूर किनारा हो गया

वक्त इक दिन तेरा भी आएगा

घूमेगा समय का पहिया और

जितनी इज्जत दी है तुने मुझको

तू भी अपनी औलाद से वही पाएगा


Rate this content
Log in