औरत
औरत
1 min
229
हर औरत में खुदा ने
भर दिया ममता की झोली
क्या कहे औरत को
खेले वो प्यार भरी होली
रिश्ता छोटा हो या बड़ा
समझौता उसने सिखा है
हर एक कड़ी को संवारना
औरत ने ही तो सिखा है
अपना हो या हो पराया
सबको अपना बनाती है
घड़ी फैसले की आए गर
औरत ही सबको मनाती है
ढल जाती है हर साँचे में
ऐसी मुलायम मिट्टी है
ना समझ पाए बात उसकी
औरत वो ऊंची चोटी है।
