STORYMIRROR

Supriya Devkar

Others

3  

Supriya Devkar

Others

औरत

औरत

1 min
229

हर औरत में खुदा ने 

भर दिया ममता की झोली 

क्या कहे औरत को 

खेले वो प्यार भरी होली 


रिश्ता छोटा हो या बड़ा

समझौता उसने सिखा है

हर एक कड़ी को संवारना 

औरत ने ही तो सिखा है 


अपना हो या हो पराया 

सबको अपना बनाती है 

घड़ी फैसले की आए गर 

औरत ही सबको मनाती है 


ढल जाती है हर साँचे में

ऐसी मुलायम मिट्टी है 

ना समझ पाए बात उसकी 

औरत वो ऊंची चोटी है



Rate this content
Log in