STORYMIRROR

Agam Murari

Others

3  

Agam Murari

Others

औरत

औरत

1 min
230

यहां लोगों की नजरें हैं गंदी 

एक औरत के सम्मान को

उंगली उठते ही वो खो दी सब कुछ

अब रह क्या गया पहचान को।


लिबास से गर इज्जत है ढकता

तो ढक दे वह श्मशान को

उंगली उठते ही वो खो दी सब कुछ

अब रह क्या गया पहचान को।


वो जलती रहती है आग में

ताला लगाकर जुबान को

जिम्मेदारियां सर उठा लेती है

झुका देती अपने अरमान को ।



Rate this content
Log in