अस्तित्व

अस्तित्व

1 min
340



कट चूँकि है जड़े मेरी

फिर भी धरा के स्पर्श में

जीवन का संचार है

ले रही है टहनियाँ साँसे

फैल रही है भू में

टटोल रही है

जगह अपने लिए

धीरे -धीरे

मुझे भी जिंदा रख रही है

फूल रही है अब

फल रही है अब

जिववटता से

संघर्ष कर 

बचा ली अपना अस्तित्व

खिलखिला रही है

पहले की तरह

बेशक मैं 

एक मजबूत साख 

औंधे पड़ी हूँ

अब भी जमीन में

पर थामा है अपनी टहनीयों को

और इन साखों ने मुझे

एक दूजे के सहारे

हम अब भी जिंदा है

बेहतर है 

हम वृक्ष हैबेशक मैं 

एक मजबूत साख 

औंधे पड़ी हूँ

अब भी जमीन में

पर थामा है अपनी टहनीयों को

और इन साखों ने मुझे

एक दूजे के सहारे

हम अब भी जिंदा है


मानव कैसे उड़ान भरते ही

टूट जाता है अपनी जड़ों से

या छोड़ देता है वृद्धावस्था में

अपने ही माता पिता को



Rate this content
Log in