STORYMIRROR

Madhurendra Mishra

Others

2  

Madhurendra Mishra

Others

असलियत-ए-ज़िन्दगी

असलियत-ए-ज़िन्दगी

1 min
309

अकेलेपन के दौर में,

ज़िन्दगी की होड़ में,

हम वक़्त को कोसते हैं,

दूसरों की थाली में ज़हर परोसते हैं।

लगता है गलत जमाना है,

जीने के लिए कुछ न कुछ तो कमाना है।

क्या इश्क़ की औकात है,

बस यही तो मुदद-ए-बात है।

अपनों से दूर चले गए,

न जाने कितने आँसू मले गए।

न पूछ हरकतें महफ़िल की,

न पूछ नजाकतें दिल की।

प्यार के अनेकों बहाने हैं

दिमाग के अनोखें तराने हैं।

तब भी दर्द-ए-ज़िन्दगी में जीते हैं,

न जाने कितने गम के प्याले पीते हैं।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન