STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Others

3  

Dr Manisha Sharma

Others

अश्क़ ए हालात

अश्क़ ए हालात

1 min
135

ज़िन्दगी का ऐसा भी फ़लसफ़ा होगा

कभी ना सोचा था ये सिलसिला होगा

      जिसके खून से सींचे थे नन्हे नन्हे पौधे

      कभी उनको भी बागबां से गिला होगा

रेशम के धागों ने जब लूटी होगी अस्मत

आसमा भी कांप कर कुछ तो हिला होगा

      झोली में एक फरिश्ते ने बांधी थी दुआएँ

      अहज़ान फिर उसे भी क्यों मिला होगा

आब-ए-चश्म से जब नहाई हो धरती

जर्रे जर्रे का ये एक इब्तिला होगा

      ज़िन्दगी का ऐसा भी फ़लसफ़ा होगा

      कभी ना सोचा था ये सिलसिला होगा


अहज़ान=दुःख(बहुवचन)

आब-ए-चश्म(आंसू)

इब्तिला(दुर्भाग्य)


Rate this content
Log in