STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Others

2  

Dr Manisha Sharma

Others

अशोक

अशोक

1 min
137

कौन हूँ मैं

जानते हो मुझे

अगर जानते हो तो बताना 

मुझे भी

स्वयं को सरताज समझा

जब ताज सजा मस्तक पर

सारी धरती मेरे कदमों में 

कितने नरमुंडों का हार 

मेरी विजय का जश्न बना

मैं स्वयम्भू सा

स्वयं सिद्ध मैं 

अपने अहं में पाषाण बना

किञ्चित शोक नहीं जीवन में

ऐसा मैं अशोक बना

किन्तु

ये क्या

वो वैरागी 

सब भोगों का त्यागी

शान्त किसी अम्बुधि सा

क्षण भर में ही तोड़ गया मेरा अभिमान 

जीवन की सत्यता से 

परिचय उसने ही तो करवाया

और त्रिविध दुःखों का कारण 

उसने ही तो समझाया 

उसकी मधुर स्मृति में जैसे 

बह गया कण कण में शोक 

उसकी चरण रजों से सजकर 

आज खड़ा हूँ बन कर "अशोक"


Rate this content
Log in