STORYMIRROR

Bherusingh Chouhan

Others

3  

Bherusingh Chouhan

Others

अरे गांव वालों सुन लो हमारी

अरे गांव वालों सुन लो हमारी

1 min
212

अरे गांव वालों सुन लो हमारी

मतदान यारों करना सभी को।

नामावली में न हो नाम तुम्हारा 

प्रारूप छ: को भरना सभी को।।

    अरे गांव वालों ....

जल्दी ही आना "ईपिक कार्ड" लाना

"वोट मशीन" का बटन फिर दबाना,

अपनी पसंद का नहीं कोई है यारों

"राइट टू रिजेक्ट" कर के ही जाना।

कहीं भी रहो तुम सबको ही यारों 

मतदान के दिन अब रहना सभी को।

    अरे गांव वालों....

प्रत्याशी कोई प्रलोभन भी देगा 

वादा भी तुमसे आज करेगा ,

मदिरा पिलाए दे नज़राना कोई 

हमें वोट देना वह तुमसे कहेगा।

बेईमान हो या अपराधी कोई 

प्रजातंत्र में अब बदलना सभी को।

    अरे गांव वालों ....

सेवा समर्पण अच्छा चाल चलन हो 

हौसला बुलंद यारों युवा जिसका मन हो,

सीधा सरल हो और हो मृदुभाषी

जनहित काज की जिसमें लगन हो।

ये वोट तुम्हारा है अनमोल यारों

ज़रा सोचो समझो संभलना सभी को।

     अरे गांव वालों ....



Rate this content
Log in