अपना - अपना दायरा
अपना - अपना दायरा
1 min
318
खींच लक्ष्मन-रेखा मेरे दायरे की
बन बैठे तुम संरक्षक मेरे।
"सिमटी रहूं मैं अपने ही दायरे में "
ये कहने का अधिकार तुम्हें किसने दिया था।
रह कर भी अपने दायरे के अन्दर
तुम्हारी गिद्ध सी आंखें हर वक्त
मुझे शिकार भेदती है।
ये कैसा अपना अपना दायरा है,
जो हर वक्त मुझको छलता है।
-
