अनसुलझे सवाल
अनसुलझे सवाल

1 min

184
रखती हूँ ख्याल मैं दो कुलों की मर्यादाओं का
करती हूँ पालन दो अलग -2 रीति रिवाजों का
हां मैं एक नारी हूँ हिस्सा इस आधी आबादी का
क्यों अधिकार नहीं है अपनी आवाज उठाने का
क्यों छीना गया हक मेरा दिल खोलकर जीने का
उठता रहता क्यों सवाल हमेशा हमारे पहनावे का
देता नहीं दोष क्यों समाज अपनी गलत नज़रों का।