कलयुगी प्यार
कलयुगी प्यार

1 min

415
सोच समझकर बन रहे हैं प्यार के जो रिश्ते आजकल,
कोई देखता है सूरत तो कोई देखता है पैसों का लालच,
टिकते नही हैं वो रिश्ते जिनकी नींव में लगी हो दीमक सिर्फ एक की ही कुर्बानी से नही होती प्यार की चमक,
कोई रातभर जाग के रोता है प्यार के बोल की आस में,
चैन से सोता है कोई करके झूठे वादे एक मुलाकात के।