अक्टूबर का महीना
अक्टूबर का महीना
1 min
645
आया महीना त्योहारों का साथ खुशियाँ को लाया,
सितंबर को दी विदाई अक्टूबर का महीना आया,
सज गई दुकान देखो कितनी रोनक हुई बाजारों में,
बाजारों में उथल- पुथल सज गई प्लेट पकवानों से,
जो थे दूर आज वो सभी अपनों से मिलने जाते हैं,
आया मौसम त्योहारों का घर -घर खुशियाँ लाते हैं,
अक्टूबर आया मौसम बदला हो गई थोड़ी ठंडक,
शादियों के मुहूर्त निकले हो रहे दिल में धक धक,
आया महीना त्योहारों का साथ खुशियाँ को लाया,
सितंबर को दी विदाई अक्टूबर का महीना आया।
