अकारण
अकारण
1 min
840
कुछ तो खो रहा
जाने क्या मिलने को है...
पाने की इतनी चाहत
आखिर!इंसा तुझे हुआ क्या है?
कुछ तो थिरक गया भीतर
बहुत कुछ यहां अकारण भी है
हमेशा कारण की जिद्द
आखिर! इंसा तुझे हुआ क्या है?
कुछ तो है साथ पर मौन
खुद से कोई सवाल नहीं
दुनिया से तेरे सवाल बहुत हैं
आखिर! इंसा तुझे हुआ क्या है?
खजाने का मालिक गया उधारी
अंतरिक्ष की खिड़की खोली
स्व: जागरण से दूरी
आखिर! इंसा तुझे हुआ क्या है?
