अघोषित युद्ध
अघोषित युद्ध
1 min
161
युद्ध के मैदान से बाहर चलो
हार गया मैं
छिपा लो अपने हथियार
जिनका तुम इस्तेमाल
करते हो
ये किसी और के हाथ लग
सकता है
और ये कोई और अगर
सचमुच का तुम्हारा दुश्मन
निकला तो
तुम्हें तो पता है न
अपने हथियार की मारक
क्षमता का
कमबख्त हमारा अस्तित्व ही
निचोड़ लेता है।
