STORYMIRROR

Uma Vaishnav

Others

3  

Uma Vaishnav

Others

आसान नहीं होता

आसान नहीं होता

1 min
216

आसान नहीं होता

तूफानों से कश्ती को निकालना,

आसान नहीं होता।

बीती हुई बातों को भूलाना ,

आसान नहीं होता।

जुगनूओं को हाथों में पकडना,

आसान नहीं होता।

तूफानों में दियें जलाना,

आसान नहीं होता।

इत्र की सुगंध को छुपाना,

आसान नहीं होता।

किसी की यादों को भूलाना,

आसान नहीं होता।

इतनी मुश्किलें हैं जिन्दगी की राहमें,

हर बात बया करना,

आसान नहीं होता।



Rate this content
Log in