आसान नहीं होता
आसान नहीं होता
1 min
220
आसान नहीं होता
तूफानों से कश्ती को निकालना,
आसान नहीं होता।
बीती हुई बातों को भूलाना ,
आसान नहीं होता।
जुगनूओं को हाथों में पकडना,
आसान नहीं होता।
तूफानों में दियें जलाना,
आसान नहीं होता।
इत्र की सुगंध को छुपाना,
आसान नहीं होता।
किसी की यादों को भूलाना,
आसान नहीं होता।
इतनी मुश्किलें हैं जिन्दगी की राहमें,
हर बात बया करना,
आसान नहीं होता।