STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

आरती के स्वर ?

आरती के स्वर ?

1 min
213


क्या रोज ही सुबह आरती के स्वर 

तुमसे खुद दुरी बना लेते हैं या 

तुम बनाती हो दूरियां उनसे ?

सुबह की आरती में भाव भरो 

कहते है भगवान चीज़ों के नहीं 

बस भावों के भूखे होते हैं ?

तो फिर क्यों नहीं होती तुम्हारी 

की हुई हर प्रार्थना पूरी बोलो?

आज सच सच बताओ ना मुझे 

क्या सच में तुम करती हो प्रार्थना 

उन्हीं भावों के साथ जो भाव देखता हूँ ?  

मैं अक्सर तुम्हारी उन दोनों आँखों 

में हम दोनो के साथ पाने का ?

क्या रोज ही सुबह आरती के स्वर 

तुमसे खुद दुरी बना लेते है या 

तुम बनाती हो दूरियां उनसे ?


Rate this content
Log in