STORYMIRROR

Krishna Sinha

Others

2  

Krishna Sinha

Others

आगमन बसंत का

आगमन बसंत का

1 min
106

शुष्क से पतझड़ में दिखते जो

तरुवर

आगमन बसंत का

कर देता उन्हें हरित, पल्ल्वित


कमल पुष्प से हो जाते

आच्छादित सरोवर

थे जो कभी रिक्त बिना नीर...


नीरस मन हो उठते

आनंदित 

बजती है वीणा की सरगम

नृत्य में रत, मन मयूर

आगमन बसंत का

कर देता उमंगित...



Rate this content
Log in