STORYMIRROR

Ashok Patel

Others

4  

Ashok Patel

Others

आदमी के भीड़ में आदमी खो गया है

आदमी के भीड़ में आदमी खो गया है

1 min
207

आदमी के भीड़ में आदमी खो गया है

है कौन वह जानना मुश्किल हो गया है

यहाँ दिल भी कहाँ किसी का मिलता है

इसलिए अपना भी अनजाना हो गया है।


यह आदमी कितना लापरवाह हो गया है

अपनों से जुदा–जुदा बेपरवाह हो गया है

किसे कहें अपना हम, बेरहम जमाने से

कभी अपना था वह भी पराया हो गया है।


आदमी से आदमी अब मतलबी हो गया है

आदमियत खत्म हुई, वह आदम हो गया है

यहां कहां कैसे ? ढूंढे उस भले को भीड़ में

जहां तमाम मंजर बेसूरत सा हो गया है।


यहां तो नाता-रिश्ता भी बेजुबान हो गया है

दिलों का रिश्ता भी अपमानित हो गया है

अपनापन जताएं तो अब किसके सामने

यह आदमी ही तो अब बेईमान हो गया है।



Rate this content
Log in