STORYMIRROR

Ashok Patel

Others

4  

Ashok Patel

Others

हे माँ भगवती

हे माँ भगवती

1 min
268

हे माँ भगवती तुम आ जाओ


हे माँ भगवती तुम आ जाओ

करता हूँ मन से तुझे आह्वान

आ के तुम मंचासीन हो जाओ

आशीष दे दो तुम हमें वरदान।


वंदना है तुमको इस हृदय से

स्वीकार करो माँ मेरी प्रार्थना

विघ्न-बाधा तुम दूर कर देना

आज सफल हो यह साधना।


ज्ञान-दायिनी तुम ही हो माता

अज्ञानता मेरी तुम दूर करना

ज्ञान की ज्योति प्रज्वलित कर

अब तुम आलोकित कर जाना।


हम हैं भोले-भाले तुच्छ प्राणी 

जड़मति अज्ञानता के खान हैं

आज मेरी लाज तुम रख लेना

मन की वाणी में यह गुणगान हैं


सम्पन्न हो शुभ कार्य आज मेरा

ज्ञान-चक्षु मेरी तुम खोल देना

हो जाए जीवन यह प्रकाशित 

अज्ञानता के तम को हर लेना।



Rate this content
Log in