आबादियों से दूर जाना है मुझे
आबादियों से दूर जाना है मुझे
1 min
372
आबादियों से दूर जाना है मुझे
मतलब किसी से दूर जाना है मुझे
तुम खींच लोगे हाथ मेरा पकड़ कर
सो ज़ानुओं में सिमट जाना है मुझे
नाराज़ तुम क्यो हो रहे हो मुझ से जाँ
अब आप से पीछा छुडाना है मुझे
अब इन फ़सानो कुछ नही है देख लो
अब बोझ खुद का खुद उठाना है मुझे
सारे सपेरे शहर में ही बस गए
हो ज़हरीला जो साँप लाना है मुझे।
