STORYMIRROR

Irfan Alauddin

Others

4  

Irfan Alauddin

Others

आबादियों से दूर जाना है मुझे

आबादियों से दूर जाना है मुझे

1 min
373


आबादियों से दूर जाना है मुझे 

मतलब किसी से दूर जाना है मुझे 


तुम खींच लोगे हाथ मेरा पकड़ कर 

सो ज़ानुओं में सिमट जाना है मुझे 


नाराज़ तुम क्यो हो रहे हो मुझ से जाँ 

अब आप से पीछा छुडाना है मुझे


अब इन फ़सानो कुछ नही है देख लो 

अब बोझ खुद का खुद उठाना है मुझे 


सारे सपेरे शहर में ही बस गए 

हो ज़हरीला जो साँप लाना है मुझे।


Rate this content
Log in