मैंने ख़ुद से ही वफ़ा की
मैंने ख़ुद से ही वफ़ा की
1 min
198
इश्क़ में मैंने जफ़ा की
मैंने खुद से ही वफ़ा की
भूल कर सारे जहाँ को
मैंने खुद से ही दगा की
ज़ख्म मेरा भर रहा था
इसलिए मैंने ख़ता की
और ये जो हो रहा है
उस की मैंने ही दुआ की।
