आ बैल मुझे मार
आ बैल मुझे मार
1 min
313
मैं जब चौथी मे पढ़ती थी
मेरी टीचर एक ऐसी थी
अगर कभी जो बात ना माने
पाठ कोई याद ना करके लावे
तो फिर ऐसा होता था
सब दोस्त फिर कहने लगते थे
ये क्या तुमने काम किया है
आ बैल मुझे मार को न्यौता दिया है
फिर जो पड़ती थी मार उसको
भुली नही हूँ आज भी जिसको
कभी तरस नहीं आता था
जब कोई गृह कार्य नहीं बनाता था
लगते थे फिर छड़ी दना-दन
हिल जाता था सबका तन मन
वैसे दिन अब आज कहाँ है
शिक्षक से डरना खत्म यहाँ है
दोस्त दोस्त है शिक्षक छात्र
करते दोनो मित्रवत बात
