STORYMIRROR

Dr. Vijay Laxmi"अनाम अपराजिता "

Children Stories Inspirational

4  

Dr. Vijay Laxmi"अनाम अपराजिता "

Children Stories Inspirational

2 अक्टूबर की याद में

2 अक्टूबर की याद में

1 min
327

गांधी जी, सत्य अहिंसा के महान संग्राहक,

सत्याग्रह के प्रणेता, थे राष्ट्रपिता निर्वाहक।


चश्मदीद आंखों में आज भी वो उम्मीद है,

जीवन के संघर्षों में होता सत्य ही मुफीद है ।


लालबहादुर शास्त्री,शांति के महान अग्रदूत,

जवानों के कद्रदान ,कृषक हितैषी अभूत।


जय जवान,जय किसान की आवाज उठाई,

देश को एकता और समृद्धि की ओर बढ़ायी।


गांधी जी और शास्त्री जी, देश के हैं नायक ,

आपकी सादगी ही महानता की परिचायक।


गांधीजी के सत्याग्रह से आज़ाद हुआ है देश,

लालबहादुर झेल गरीबी किसानों का था वेश।


इन महापुरुषों के योगदान से ही रोशन है देश,

गर्व से बोले हम सभी वंदे मातरम् का संदेश। 

             



Rate this content
Log in