STORYMIRROR

Pinky Dubey

Comedy Classics Others

4  

Pinky Dubey

Comedy Classics Others

क्या हम लॉकडाउन मे है

क्या हम लॉकडाउन मे है

1 min
268

क्या हम लॉकडाउन मे है

कहने को तोह है हम लॉकडाउन

मगर हम घुमते है फिरते हैं


ऑफिस मे लगे है बड़े बड़े ताले

कहने को तोह है हम लॉकडाउन

स्कूलों कॉलेज भी पड़े है बन्ध

मगर जब आप घर के बाहर जाओ


तोह लगते है बड़े बड़े सिग्नल

होती है लंबी लंबी लाइने बसो के लिए

कहते है हम है लॉकडाउन

कभी शोपिंग के लिए मोल जाओ

तोह काउंटर पर होती है लंबी लाइन


मगर लोग कहते हैं हम है लॉकडाउन

न्यूज़ मे दिखाया जाता है

देश लॉकडाउन में है


मगर खुद से पूछो क्या हम

लॉकडाउन में है

दिखाने के लिए तो है


मगर क्या हम वाकई में है लॉकडाउन में

यह एक सवाल अभी भी है आधुरा

क्या हम लॉकडाउन में है।


Rate this content
Log in

Similar english poem from Comedy