इश्क़ ने मशहूर कर दिया
इश्क़ ने मशहूर कर दिया


जो था मेरे क़रीब उसे दूर कर दिया।
दुनिया ने इश्क़ वालों को मजबूर कर दिया।
मैं जो गिलास थाम के महफ़िल में आ गया,
सब कह रहे हैं मय ने इसे चूर कर दिया।
कल शब जो मैंने ख़्वाब में चूमे थे उसके लब,
मुझको इसी ख़याल ने मसरूर कर दिया।
वैसे तो ऐब ए इश्क़ में बदनाम सब हुए,
मुझको तुम्हारे इश्क़ ने मशहूर कर दिया।
उठने लगा था जैसे ही मैं उसकी बज़्म से,
मुझको निग़ाह ए यार ने मजबूर कर दिया।