None
नेता बनो ऐसा जिस पर फक्र करें लोग दुनिया की। नेता बनो ऐसा जिस पर फक्र करें लोग दुनिया की।
चमकती हुई एक नई सितारा पूरी विश्व की माथे की बिंदी बन जाए, चमकती हुई एक नई सितारा पूरी विश्व की माथे की बिंदी बन जाए,
नज़र जिधर दौड़ाऊँ दैर ओ हरम दिखते हैं। नज़र जिधर दौड़ाऊँ दैर ओ हरम दिखते हैं।
त्योहार यह है प्रकाश का मगर छाया चारों ओर अंधेरा, त्योहार यह है प्रकाश का मगर छाया चारों ओर अंधेरा,
इज्ज़त न देते अपने गुरु को क्या मोल फिर ऐसे शिक्षा का। इज्ज़त न देते अपने गुरु को क्या मोल फिर ऐसे शिक्षा का।
कहीं कांटे तो कहीं पत्थर हैं कभी अंगारों पर चलना हैं , कहीं कांटे तो कहीं पत्थर हैं कभी अंगारों पर चलना हैं ,
सबक सिखाने उनके खिलाफ आओ बजाएं मिलकर शंखनाद, सबक सिखाने उनके खिलाफ आओ बजाएं मिलकर शंखनाद,
वक्त बीतता गया युग बदलते रहे, मगर इंसानी फितरत में ज्यादा बदलाव आया नहीं, वक्त बीतता गया युग बदलते रहे, मगर इंसानी फितरत में ज्यादा बदलाव आया नहीं,
जीवन है जिन नादानों का, समझाना उन्हें मोल जीवन का, जीवन है जिन नादानों का, समझाना उन्हें मोल जीवन का,
खुशी उसी के क़दम चुमती और अक्सर खुशकिस्मत कहलाते वो।। खुशी उसी के क़दम चुमती और अक्सर खुशकिस्मत कहलाते वो।।